REPORT TIMES
छात्र – छात्राओं का प्रतिभा सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह
छात्र-छात्राओं को दिये गये लेपटोप व स्मार्ट टी. वी.
चिड़ावा। एम. आर. एस. श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल, चिड़ावा में बोर्ड परीक्षा व टैलेंट सर्च परीक्षा वाले टापर्स छात्र – छात्राओं को लेपटोप व स्मार्ट टी. वी. पुरस्कार स्वरूप दिए गये । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम जे. पी. गौड़ व विशिष्ट अतिथि सी डी ई ओ पितराम सिंह काला, ए डी ई ओ नीरज सिहाग, सी बी ई ओ ओमप्रकाश, बीडीओ दारासिंह, सीओ गाइड सुभिता गिल, भूतपूर्व प्रधान खेतड़ी बजरंग लाल रहे। अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक बजरंग लाल शर्मा ने की।

कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में मनस्वी पुत्री बलबीर सिंह (ओजटू) व कक्षा 12वीं कॉमर्स में खुशबु बंसल पुत्री रमेश किठानिया (सुलताना) ने क्रमशः 95.67 व 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गुरुजनो व माता पिता का नाम रोशन किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि A.D.M. (JJN) श्री जे. पी. गौड़ ने दोनों छात्राओं को लेपटोप देकर सम्मानित किया। तथा C.D.E.O. (JJN) श्री पितराम सिंह जी काला ने टेलेंट सर्च परीक्षा में टोपर्स 35 विद्यार्थियों को स्मार्ट टी. वी. देकर सम्मानित किया । साथ ही अतिथियों ने विद्यालय के पूर्व अध्यापक अरुण झाझड़िया पुत्र श्री रामजीलाल झाझड़ीया का राजकीय सेवा में पटवारी के पद पर चयन होने पर साफा व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया ।
उपरोक्त सभी ने अपने उद्बोधन में छात्र – छात्राओं के भविष्य के बारे में बताया कि पढ – लिखकर डाक्टर, इंजिनियर बनाना ही मायने नही रखता उनको संस्कारित इन्सान बनाना बहुत जरूरी है । एडीएम जे. पी. गौड़ ने बताया कि बच्चों में संस्कार तैयार करने के लिये अभिभावकों की बहुत बड़ी भूमिका है । उन्हें गंभिरता से अपनी भूमिका को निभाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने आँखो पर पट्टी बांधकर कलर बताये व पुस्तक पढकर बताया । यह देखकर सभी ने दाँतो तले अंगुलिया दबाई । छात्राओं ने अपनी रोचक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया ।
शुभारम्भ में सभी मंचासीन अतिथियों का स्कार्फ और माल्यार्पण कर स्वागत किया । इसके बाद आये हुए गणमान्य मेहमानों का वरिष्ठ रामानन्द आजाद ने स्वागत गायन प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत वेला में सम्मान किया । स्कूल के निदेशक अनिल दाधीच ने स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । अरविन्द दाधीच ने मंच संचालन करते हुए सभी आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
Advertisement