REPORT TIMES
विश्व योग दिवस को लेकर लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट व सनराईज योगा क्लब चिडा़वा ने निकाली जागरूकता रैली
चिड़ावा। विश्व योग दिवस के मौके पर लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट व सनराईज योगा क्लब चिडा़वा की टीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत रविवार को जयपाल धायल (गिरदावर , चिडा़वा) की अध्यक्षता में योग के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । गिरदावर धायल ने इस दौरान कहा कि योग की शुरुआत भारत से हुई हैं।

सभी को योग करना चाहिए। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के योग केन्द्र पर योग सीखना चाहिए। ट्रस्ट ने पूरे शेखावाटी में योग केन्द्र चला रखें हैं, ये बहुत ही सराहनीय कार्य हैं और योग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया । रैली अनाज मंडी से रेलवे स्टेशन तक निकाली गई । रैली के दौरान करो योग रहो निरोग व भारत माता के नारे लगाये गये । कार्यक्रम का संचालन सुनील जांगिड़ ने किया। रैली में प्रदीप जसरापुरिया, संदीप शर्मा (कजारिया टाईल्स), सुनील जांगिड़, अजय अग्रवाल, दिनेश शर्मा, राकेश शर्मा, कमलेश सैनी, संदीप जांगिड़, शशिकांत सोनी सहित योग प्रेमी मौजूद रहे।
Advertisement