REPORT TIMES
एक व्यक्ति के कारण पेयजल संकट झेल रहे वार्ड 30 के वाशिंदे
चिड़ावा। पेयजल सप्लाई में बाधा की विचित्र समस्या लेकर आज वार्ड 30 के लोग जलदाय दफ्तर पहुंचे। यहां पर वार्डवासियों ने जलदाय विभाग के एईएन विक्रम से मिलकर समस्या बताते हुए ज्ञापन सौंप कर समाधान की मांग की। वार्डवासियों ने एईएन विक्रम को बताया कि वार्ड 30 में सुनील जानू नाम का एक व्यक्ति पेयजल सप्लाई को बार – बार बाधित कर रहा है।

उन्होंने बताया कि पानी नहीं आने के चलते वार्डवासियों ने मिलकर लाइन में लगे गलत वाल हटवा दिए और सप्लाई सुचारू हो गई थी। लेकिन इसके बाद जानू लोगों को परेशान करने लगा। वार्ड वासियों ने जानू पर धमकाने, मोटर बन्द करने, किट आउट निकाल देने जैसी हरकते कर लोगों को परेशान कर रहा है। वार्डवासियों ने उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए पेयजल सप्लाई को दुरुस्त करवाने की मांग की। ए ई एन ने समस्या के समाधान का आश्वासन देकर वार्डवासियों को रवाना किया। इस दौरान वार्ड की सुमन, मनोज, ममता, विजेंद्र, राजसिंह, सुनीता, बबिता, नीतू, सरिता, दीपचंद, जयसिंह आदि मौजूद रहे।
Advertisement