REPORT TIMES
वार्ड 19 में टेंकरों से पानी निकासी करवाकर नगरपालिका ने किया समस्या का समाधान
चिड़ावा। जल भराव की समस्या से परेशान हुए वार्डवासियों की समस्या का नगरपालिका ने मात्र दो घंटे में समाधान कर खूब बटोरी है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 19 में चिड़ावा कॉलेज के पास से लेकर जमा मस्जिद तक आने वाले रास्ते पर जल भराव हो गया। वार्डवासियों ने इसकी सूचना पार्षद निखिल चौधरी को दी।

चौधरी ने पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी को अवगत कराया। इसके बाद नगरपालिका कर्मियों को मौके पर पम्पसेट और टेंकरों के साथ भेजा गया। एसआई नरेंद्र सिंह और पार्षद निखिल चौधरी की मॉनिटरिंग में आम रास्ते पर जमा पानी टेंकरों में भरवाकर रास्ता दुरुस्त करवाया गया। वार्डवासियों ने पार्षद और नगरपालिका का आभार जताया। वार्डवासियों ने कहा की सूचना के दो घंटों के भीतर समस्या का निदान कर दिया गया। इससे वार्डवासियों को काफी राहत मिली है।
Advertisement