REPORT TIMES
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारियां पूरी, डालमिया खेलकूद परिसर में होगा भव्य आयोजन
चिड़ावा। पतंजलि योग तहसील, उपखंड प्रशासन, नगर पालिका, पंचायत तहसील, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं समस्त उपखंड स्तर के विभागों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन 21 जून मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू होगा।

पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी चिड़ावा डॉ. गणेश चेतीवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन डालमिया खेल मैदान परिसर में किया जाएगा। जिसकी तैयारियां अंतिम पड़ाव पर चल रही है। सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुनियोजित ढंग से व्यवस्थित की जा चुकी है। नगरपालिका के कर्मचारी पूर्व संध्या पर व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
Advertisement