Report Times
latestजीवन शैलीटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिसोशल-वायरलस्पेशलस्वास्थ्य-और-फिटनेसहरियाणाहैल्थ

दवा फैक्ट्री के लाईसेंस ऑनलाईन जारी करने वाला हरियाणा बना देश का पहला प्रदेश

REPORT TIMES

Advertisement

दवा फैक्ट्री के लाईसेंस ऑनलाईन जारी करने वाला हरियाणा बना देश का पहला प्रदेश

Advertisement

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा समस्त भारत में पहला ऐसा राज्य बन गया हैं, जहां दवा निर्माण करने वाली फैक्ट्री को ऑनलाईन लाईसेंस जारी किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ऑनलाईन लाईसेंस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। आवेदक को अपनी दवा बिक्री तथा निर्माण/उत्पादन लाईसेंस हेतू आवेदन statedrugs.gov.in  पर आवेदन करना होगा।

Advertisement

Advertisement

विज ने बताया कि गत दिनों उनके द्वारा ONDLS पोर्टल को अंबाला में लांच किया गया था। हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग एवं केन्द्रीय मानक नियत्रंण संगठन, भारत सरकार के सतत प्रयासों से ऐसा होना संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही निर्माण लाईसेंस के अतिरिक्त टेंडर एवं निर्यात हेतु आवश्यक प्रामण पत्र, जैसा कि बिक्री प्रमाण पत्र, नॉन-कन्विक्शन प्रमाण पत्र, मैन्यूफैक्चरिंग एवं मार्किट स्टैडिंग प्रमाण पत्र, फार्मास्यूटिकल उत्पाद प्रमाण पत्र इत्यादि का ऑनलाईन आवेदन किया जाएगा।

Advertisement

इस ऑनलाइन प्रक्रिया से एक तरफ भारी भरकम फाइलों को तैयार करने हेतू कागजों एवं समय की बचत होगी और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। विज ने दवा निर्माताओं से आहवान करते हुए कहा कि हरियाणा अपनी निर्माण इकाइयों को स्थापित करें और मौजूदा निर्माण ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत आवेदन कर इस प्रक्रिया को बढावा देने का काम करें।

Advertisement

बता दें कि दवा बिक्री के लाईसेंस ऑनलाईन जारी करने वाले हरियाणा के अतिरिक्त तीन अन्य राज्य गोआ, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर है जबकि दवा निर्माण, रक्त केन्द्र इत्यादि के लाईसेंस ऑनलाईन जारी करने वाला हरियाणा प्रथम राज्य है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

इस दिन इन उपायों को करने से खुल सकती है किस्मत

Report Times

आरएसएस के स्वयंसेवकों का जत्था अयोध्या रवाना

Report Times

दुबई में Rolls Royce के शोरूम में देखे गए Anant Ambani,

Report Times

Leave a Comment