REPORT TIMES
अलवर की श्री शिव कावड़ सेवा समिति हरिद्वार से लाएगी कावड़
अलवर । शहर की श्री शिव कावड़ सेवा समिति हरिद्वार 21 डाक कावड़ लेकर आई। इसको लेकर समिति की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि २२जुलाई को दोपहर बाद चार बजे अलवर के हनुमान सर्किल से ३० कावड़ियों का दल हरिद्वार के लिए रवाना होगा।

२६ जुलाई को त्रिपोलिया महादेव मंदिर में कावड़ समर्पित की जाएगी। इस दौरान हवन, पूजन और भंडारे का आयोजन भी होगा। बैठक में राजेश अग्रवाल, संदीप जोशी, जितेंद्र शर्मा, आलोक गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, सौरभ मित्तल, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।