REPORT TIMES
स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेकर बनाई उनकी मूर्ति : श्री विवेकानन्द मित्र परिषद को सुपुर्द की मूर्ति
चिड़ावा। शहर की सरकारी कॉलेज के स्टूडेंट और अरड़ावतिया कॉलोनी निवासी ऋषिकेश कुमावत ने स्वामी विवेकानन्द के प्रति अपनी श्रद्धा को मूर्ति के रूप में जीवंत किया है। ऋषिकेश कुमावत ने मिट्टी से बनाई स्वामीजी की मूर्ति श्री विवेकानन्द मित्र परिषद को विवेकानन्द चौक में स्वामीजी की प्रतिमा के समक्ष भेंट की।
इस दौरान परिषद के संरक्षक जयराम स्वामी, रोहिताश्व महला, महेश धन्ना, मनोज मान, संजय दाधीच आदि ने उनकी कला की प्रशंसा की और इसी तरह मेहनत करते रहने और स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस मौके पर ऋषिकेश ने बताया कि उन्होंने तीन दिन की मेहनत से इस मूर्ति को तैयार किया। वे जल्द ही मूर्ति निर्माण के लिए औजार भी लाएंगे और अपने इस हुनर को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि वे बचपन से ही स्वामी विवेकानन्द के विचारों से प्रभावित रहे हैं। ऐसे में उन्होंने स्वामी जी की मूर्ति बनाने का फैसला लिया। अब वे अन्य महापुरुषों की भी मूर्तियां तैयार करेंगे।
Advertisement