REPORT TIMES
सरकारी कॉलेज में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया जारी 9 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
चिड़ावा.मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय, चिड़ावा में कला संकाय स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। नोडल अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि कला संकाय के पार्ट द्वितीय और तृतीय की कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है।
दोनों पार्ट के विद्यार्थी 31 जुलाई 22 तक ई-मित्र के माध्यम से फीस जमा करवा सकेंगे। वहीं प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022 रखी गई है। वहीं प्रवेश प्रक्रिया में प्राचार्य डॉ.रेणु सांगवान, निशा शर्मा, इंद्रा सैनी, संजय मरोड़िया सहयोग दे रहे हैं।
Advertisement