Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन

REPORT TIMES
चिड़ावा। महाराजा अग्रसेन जयंती के दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह अग्रसेन धाम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर सेशन न्यायाधीश महावीर गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि वाइस चांसलर श्रीधर यूनिवर्सिटी ओम प्रकाश गुप्ता, झुंझुनूं डीवाईएसपी नेहा, अग्रवाल समिति महासचिव अनुज भगेरिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर कृष्ण मुरारी मोदी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वागत भाषण  समिति के सचिव राकेश श्राफ ने दिया। सचिव प्रतिवेदन समिति के महासचिव अनुज भगेरिया ने पढ़ा। सैंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल, भगेरिया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर प्रसाद गुप्ता ने समाज की एकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश गुप्ता, नेहा अग्रवाल ने समाज को एकता का पाठ पढ़ाया। अतिथियों का माल्यार्पण प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं का प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समाज के अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्ण मुरारी मोदी ने भी समाज का कोई भी बच्चा अगर पढ़ना चाहता है तो उसको छात्रवृत्ति की कोई कमी नहीं रहेगी। समिति के कोषाध्यक्ष इंद्र सूरजगढ़िया ने सभी आयोजक और प्रायोजकों  का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप मोदी, राहुल भीमराजका ने किया। इस मौके पर अग्रवाल समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, पूर्व अध्यक्ष परसाराम सूरजगढ़िया रघुवीर बाछुका, सत्यनारायण चौधरी, बृजलाल गाड़ोदिया, विमल खेतान, विनोद हजारीका,  प्रकाश अग्रवाल, नरोत्तम भीमराजका, अनूप भीमराजका, सत्यनारायण मोदी, विजय मोदी, उमेश चौधरी, उत्सव समिति संयोजक महेंद्र मोदी, विकास गुप्ता, विकास केडिया, प्रशांत अग्रवाल, राजेश वैद सहित समाज के लोग मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

संस्कृत शिक्षा को योगी सरकार ने दी संजीवनी, अब रोजगार से भी जुडेंगे छात्र; मिलेगा बढ़ावा

Report Times

चिड़ावा में बिजली-पानी और चिकित्सा से जुड़े मुद्दे उठाए,

Report Times

स्टूडेंट के सुसाइड के बाद भाई-बहन ने कोटा छोड़ने का किया फैसला, जानें क्या बताई वजह?

Report Times

Leave a Comment