Report Times
latestOtherकोटाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में नॉन थर्मल एयर स्टेलाईजर का शुभारम्भ, कोटा एक आत्मनिर्भर चिकित्सा का शहर बने

REPORT TIMES

कोटा एक आत्मनिर्भर चिकित्सा का शहर बने
मेडीकल कॉलेज चिकित्सालय और सुपर स्पेशियलिटी विंग में नॉन थर्मल एयर स्टेलाईजर यूनिट का शुभारम्भ का कार्यक्रम आयोजत किया गया। कार्यक्रम में विधायक संदीप शर्मा ने 50 लाख के विधायक कोष की लागत से निर्मित इस यूनिट का फीता काट कर शुभारम्भ किया गया। मेडीकल कॉलेज चिकित्सकों ने पूर्व में अवगत कराया कि न्यू मेडीकल कॉलेज चिकित्सालय में कई ऐसे वार्ड व ऑपरेशन थ्रेयटर जहां जहा संक्रमण की संभावना बहुत अधिक होने के कारण मरीजो की जान का भी अंदेशा बना रहता है और संवेदनशील वार्ड व ऑपरेशन थ्रेटर में संक्रमण को रोकने के लिये नॉन थर्मल एयर स्टेलाईजर यूनिट की स्थापना करने की महती आवश्यकता है। विधायक  ने तुरन्त इस यूनिट की स्थापना के लिये विधायक कोष से इस यूनिट स्थापना की गयी। और
इस अवसर पर विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि न्यू मेडीकल कॉलेज चिकित्सालय हाडोैती की चिकित्सा का एक बडा केन्द्र हैं । भाजपा शासन में प्रारम्भ ये चिकित्सालय धीरे धीरे प्रगती की ओर अग्रसर है। कोटा के इस वृहद चिकित्सा केन्द्र में आज लोगो को कई सुविधायें प्रारम्भ हो गई है जिससे निर्धन मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है। कोटा शहर चिकित्सा के क्षैत्र में धीरे धीरे आत्मनिर्भर चिकित्सा का केन्द्र बने इसके लिये निरंतर प्रयारत् है।

राजस्थान में भाजपा शासन काल में केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त बजट से निर्मित इस सुपरस्पेशियलिटी यूनिट का लाभ आज हाडौती की जनता को मिल रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री बीमा योजना से निर्धन लोगो को की योजनाओं का सम्पूर्ण प्रदेश की जनता को लाभ मिल रहा है और सम्पूर्ण देश व प्रदेश और कोटा की जनता को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करवाने का भाजपा का संकल्प अब साकार होने लगा है परन्तु वर्तमान काग्रेस सरकार द्वारा कोटा में पर्याप्त बजट नही देने के कारण चिकित्सा व्यवस्थाओ प्रभावित हो रही है। यहां सुपर स्पेशियलिटी में पर्याप्त चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी न होने के कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। इस संबध में कई बार काग्रेस सरकार में बैठे मंत्रियो को भी अवगत करवाया परन्तु आज कोटा की चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर चिकित्सा केन्द्र बनाने के लिये कोई प्रयास वर्तमान सरकार द्वारा नही किये गये। केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त  बजट का वर्तमान सरकार ठीक प्रकार से उपयोग नही कर रहे है जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। कोटा कोटा एक आत्मनिर्भर चिकित्सा का शहर बने इस ओर प्रयासरत् है।

लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला  भी कोटा में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये सदैव प्रयासरत् है। विधायक  ने न्यू मेडीकल कॉलेज के प्रधानाचार्य और अधीक्षक  की मेहनत के कारण आज सम्पर्ण भारत देश में आज कोटा का मेडीकल कॉलेज देश में 13 वें और प्रदेश में दूसरे स्थान पर है जो कोटा के लिय गर्व की बात है

Related posts

जामनगर में रोचक होगा मैच, भाजपा ने जडेजा की पत्नी को उतारा; कांग्रेस दे सकती है बहन को टिकट

Report Times

राजस्थान: शिकार के लिए पहाड़ी गुफा के अंदर घुसा युवक 7 दिन बाद भी नहीं आया बाहर, आखिर उसे क्या हुआ?

Report Times

प्रधान से प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर, चुनाव से पहले सीपी जोशी को इसलिए सौंपी जिम्मेदारी

Report Times

Leave a Comment