REPORT TIMES
यशिता को विजयी रैली निकालकर किया सम्मान
चिड़ावा। मंड्रेला रोड स्थित विवेकानन्द पब्लिक सेकेण्डरी स्कूल में 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 96.33%अंक प्राप्त कर पूरे चिड़ावा छेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा यशिता शर्मा , 90.33%अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांशु तंवर व अन्य का अध्यक्ष श्री शिवचंद सैनी , सचिव श्रीमती कोशी सैनी ,राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त राम प्रताप सैनी के आतिथ्य में सम्मान कर विजयी रैली निकली गई । संस्था प्रधान विनोद सैनी ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम का परिणाम 100% रहा है। इसके आलावा 16 विधार्थियों ने 80 % से अधिक अंक प्राप्त किए ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक किशोर जी , रविकांत जी घनश्याम जी , सतीश जी , सुनील जी , राजेश जी , मनोज जी , संगीता जी ,सरिता जी , मंजू जी , राजेश्वरी जी , राजबाला जी , माया जी , पिंकी जी ,रेणू जी , पूजा जी , सविता जी , अलका जी सहित अभिभावक मौजूद रहे ।
Advertisement