REPORT TIMES
सनराईज योगा क्लब और लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने लगाए अनाज मंडी में 35 पौधे
चिडा़वा। सनराईज योगा क्लब और लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने आज दूसरे राउंड में पौधारोपण किया। डा. अवतार कृष्ण शर्मा व आनन्द केजरीवाल के नेतृत्व में अनाज मंडी से सब्जी मंडी की तरफ जाने वाली रोड के दोनों तरफ फलदार व छायादार 35 पौधे लगाए। इस दौरान क्लब के डा. अवतार कृष्ण शर्मा ने कहा कि आक्सीजन की कमी व पर्यावरण को दूषित होने से रोकने के लिए पौधे लगाना ही एक मात्र उपाय है।
उन्होंने सभी से कहा कि सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तहसील प्रभारी रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि पौधे लगाने के लिए बारिश का मौसम अच्छा समय है। बारिश में लगे पौधे अधिक मात्रा मे फलते- फुलते हैं। इस दौरान विजेन्द्र सैनी, विनोद नेहरा, राकेश शर्मा, प्रदीप जसरापुरिया, दिनेश शर्मा, कमलेश सैनी, हरदीप सिंह सहित गणमान्यजन मौजूद रहे। सभी ने पौधारोपण करने के साथ ही देखभाल का जिम्मा भी लिया।
Advertisement