REPORT TIMES
उमस से राहत : बारिश से शहर के निचले इलाकों में भरा पानी
चिड़ावा। शहर में सुबह उमस के बाद आखिर मानसून मेहरबान हुआ। अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे जहां खिल गए। वहीं शहर में स्टेशन रोड, एसडीएम ऑफिस के पास, गौशाला रोड, केडिया गेस्ट हाउस के पास, डोबी इलाका, झुंझुनूं रोड, मंड्रेला रोड, पिलानी रोड, गढ़ वाला बालाजी के पास, गांधीचौक, बागर आदि इलाकों में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया।
ऐसे में वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते बाजारों में भी ग्राहकी कम ही रही। इधर बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे है। इस समय खेतों में फ़सल बुवाई चल रही है। ऐसे में ये बारिश अमृत का काम करेगी।
Advertisement