REPORT TIMES
चिड़ावा के भगिनिया जोहड़ के पास लगाए 2100 पौधे, देखभाल का भी लिया संकल्प
चिड़ावा। इको क्लब स्काउट गाइड की तरफ सीवरेज प्लांट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी सुरेश शर्मा ने पौधारोपण की वर्तमान में आवश्यकता जताते हुए अधिकाधिक पौधारोपण करने पर बल दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद सीताराम सैनी व पर्यावरण प्रेमी जयसिंह झाझड़िया रहे। पर्यावरणविद बीरबल सिंह बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे।
इस अवसर पर मेहमानों का सम्मान करते हुए उन्हें पौधे गोद लेकर पालन पोषण करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन पतंजलि के प्रभारी डॉ. रणवीर सिंह ने किया। भामाशाह सीताराम ने 21 हजार रुपए योगदान देकर पौधे उपलब्ध करवाएं। इस अवसर पर क्लब के सदस्य स्काउट और पतंजलि योग समिति ने मिलकर पौधे लगाए। इस मौके पर संतोष कुमार सिंह, मदन लाल, अशोक कुमार, प्रकाश चंद सैनी, अजय कुमार, विजय, डॉ. गणेश चेतीवाल, अजीत सहित पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे। इस दौरान ट्री गार्ड लगाने का संकल्प भी लिया गया।
Advertisement