REPORT TIMES
श्री गोपाल गौशाला में गौ-सेवा
झुंझुनूं न्यूज। स्व. डॉ. जेसी जैन की स्मृति में श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में प्रात:11 बजे गौ-सेवा में प्रायोजक सचिव लॉयन शिव कुमार जांगिड़ के सौजन्य से संयोजक एमजेएफ लॉयन डॉ.डी.एन.तुलस्यान के संयोजकत्व गुड, तिल, मेथी, अजवाइन इत्यादि से निर्मित श्री गऊ लड्डू सवामणी गोवंश को अर्पित की गयी।
श्री गोपाल गौशाला द्वारा संचालित बगड़ रोड स्थित नंदी शाला पर प्रातः: 11:30 बजे नदियों के लिए दलिया सवामणी का कार्यक्रम प्रायोजक लायन शिव कुमार जांगिड़ के सौजन्य से संयोजक लायन विनोद कुमार सिंघानिया के संयोजक्तव में सम्पन्न हुआ एवं इसी परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संयोजक व प्रायोजक लायन महिपाल सिंह के संयोजकत्व में किया गया।
सेवा दिवस के रूप में आयोजित की जाने वाली सभी सेवा गतिविधियों को सफल बनाने में क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Advertisement