REPORT TIMES
पक्षियों का बना काल विद्युत पोल
चिड़ावा। अरड़ावतिया कॉलोनी में एक विद्युत पोल पक्षियों का काल बना हुआ है। मूक पक्षी इस पोल के पास आते हैं और पोल के सम्पर्क में आते ही इन पक्षियों की मौत हो जाती है। वार्डवासियों ने बताया कि पिछले कुछ माह से ये क्रम जारी है। हफ्ते भर में काफी पक्षी पोल पर करंट की चपेट में आकर मर रहे हैं।
मोहल्लेवासियों ने कहा कि बिजली विभाग को भी इसकी जानकारी दी थी। लेकिन अब तक इसे सही नहीं किया गया। वहीं इसको लेकर वार्डवासियों में रोष व्याप्त है। वार्डवासियों भी जल्द से जल्द इस पोल पर करंट की जांच करवाकर इसे सही करवाने की मांग की है।
Advertisement