REPORT TIMES
बारिश के साथ ही खरीफ फसल की बुवाई शुरू
चिड़ावा। कस्बे व आसपास के क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के साथ ही किसानों की उम्मीदें भी जाग गई हैं। इसके चलते बीज की दुकानों पर किसानों की कतारें देखी जा सकती हैं। हालांकि उदयपुर हत्याकांड को लेकर चिड़ावा बंद पूर्णतया सफल रहा लेकिन इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें व बीज की दुकानें खुली रहीं।
किसानों ने बुवाई करने के लिए बाजरा, मूंग, ग्वार आदि फसलों के बीज खरीदे। रतेरवाल खाद बीज भंडार पर भी दिनभर किसानों की बीज खरीद के लिए भीड़ रही। बीज भंडार के संचालक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि टाटा के धान्या बाजरा, बाजरा किंग-2021, ग्वार किंग नंबर वन, मूंग किंग पावर, मूंग नवजीवन, मूंगफली किंग-666 आदि किस्मों के बीजों की अधिक मांग रही।
Advertisement