REPORT TIMES
CM योगी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, वीडियो में योगी गोरखनाथ मंदिर के गोशाला में एक नंदी गाय को प्यार से पुचकारते और दुलार करते नजर आए। वीडियो में योगी गाय के पास जाते है और उसे हाथ से कुछ खिलाते है। इस दौरान वो नन्दी से ” कहते है की क्या नाराज है क्या, अकेले है इसलिए इस दौरान नंदी भी प्यार से उनके हाथ को चाट रहा था। इस दौरान योगी अधिकारियों को कुछ निर्देश देते भी नजर आए।
उन्होंने ने मंदिर प्रशासन से कहा की नंदी की बराबर देखभाल होती है, उसकी सींग में तेल लगाया जाता है। असल में सीएम योगी गुरु पूर्णिमा में अपने गुरु से मिलने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। ऐसे में उन्होंने गुरु के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, इस दौरान वह मंदिर में घूमते घूमते गोशाला जा पहुंचे। इसी दौरान उनका और नंदी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में जिस तरह योगी को नंदी को प्यार करते दिखाया गया है वह सबको देखने में अच्छा लगा। वीडियो में नंदी भी cm योगी के हाथ को प्यार चाटता दिख रहा है।