REPORT TIMES
झुंझुनूं । जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने गुरूवार को सूचना केंद्र के सामने से ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंतर््ी फसल बीमा योजना के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। षि विभाग के उप निदेशक राजेंद्र लांबा ने बताया कि यह प्रचार रथ जिले के ग्रामीण इलाकों में अडियो पब्लिसिटी करेंगे, वहीं प्रचार सामग्री भी वितरित करेंगे। गौरतलब है कि जिले भर में कुल 6 रथ चलाए गए हैं। इस दौरान उद्यानिकी विभाग के सहायक निदेशक शीश राम जाखड़, सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार संदीप शर्मा, सीसीबी बैंक की एमडी सुमन चाहर, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, सांख्यिकी अधिकारी गिरीराज प्रजापत, कृषि विस्तार के सहायक निदेशक डॉ. विजयपाल कस्वां, सहायक कृषि अधिकारी नरेंद्र कुमार, कृषि पर्यवेक्षक पंकज कुल्हार, फसली बीमा कंपनी के प्रतिनिधि भैंराराम, विधाधर मीणा आदि मौजूद रहे।
उप निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. राजेन्द्र सिंह लाम्बा ने बताया कि यह वाहन जिले के प्रत्येक राजस्व ग्राम में जाकर किसानों को फसल बीमा के संबंध में जागरूक करेगा। वर्तमान में जिले में खरीफ में बाजरा, चंवला, ग्वार, मूंग, कपास व मूंगफली अधिसुचित है। इस योजना के अन्तर्गत फसल ऋण लेने वाले कृषक व गैर ऋणी कृषक द्वारा फसलों का बीमा करवाया जा सकेगा। ऋणी कृषकों द्वारा फसल बीमा करवाया जाना पूर्णतः स्वैच्छिक है। किंतु ऋणी कृषकों को योजना से पृथक रहने के लिए नामांकन की अंतिम दिनांक से सात दिवस पूर्व (24 जुलाई ) तक संबंधित संस्थाओं में इस बाबत् घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उन्हें योजना में सम्मिलित माना जावेगा। खरीफ फसलों हेतु देय प्रिमियम बीमित राशि का 2 प्रतिशत है। खरीफ फसलों की बीमा के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है। ऋणी कृषकों द्वारा बीमित फसल में परिवर्तन की सूचना वित्तीय संस्थान को देने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है।