REPORT TIMES
चिड़ावा। कौशल व उद्यमिता विकास संस्थान (सेडी) अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन में 15 वां विश्व युवा कौशल दिवस धूमधाम से मनाया गया | इस अवसर पर अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के वाइज प्रेसिडेंट रवि नायसे ने वर्चुअली उपस्थित होकर प्रशिक्षुओं को बधाई दी। नरोत्तम सेखसरिया फाउंडेशन की सदस्या राधिका बियानी, एयू बैंक के ब्रांच मैनेजर नरेश, काजड़ा की सरपंच मंजू देवी, प्रोग्राम मैनेजर अनिल गुप्ता, नागौर सेडी प्रिंसिपल मनमोहन भाटी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने मॉडल्स तैयार कर प्रदर्शित किए। बेस्ट प्रोजेक्ट को सम्मानित किया गया । प्रशिक्षण के दौरान एयू फाउंडेशन द्वारा सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को स्टार परफोरमर्स ऑफ द मन्थ चुन कर सम्मानित किया। संस्था प्रधान विष्णु प्रसाद ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
Advertisement