REPORT TIMES
चिड़ावा। मंड्रेला रोड स्थित बिवाल भवन में सरला पाठशाला चिड़ावा की ओर से शहीद वीरांगना सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की 35 वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि चिड़ावा थानाधिकारी इंद्र प्रकाश यादव थे।
विशिष्ट अतिथि एमडी स्कूल सुनील डांगी, न्यू शेखावाटी डिफेंस निदेशक डा. मनीष जांगिड़, महालक्ष्मी ज्वेलर्स जयसिंह माठ, अनुपम रिसोर्ट प्रमोद खेदड़, बड़ोदा बैंक मैनेजर राजीव जानू, श्री कृष्णा सिटी स्केन के सज्जन, जोधपुर मिष्ठान चंद्र के चंद्र सिंह राजपुरोहित रहे। मंच संचालन विजय जमालपुरिया ने किया। सरला पाठशाला संचालिका अनीता पूनिया ने बताया कि समाज में नई प्रेरणा जागृत करने के उद्देश्य से वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। रक्तदान शिविर में 49 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
Advertisement