REPORT TIMES
चिड़ावा। ये है कोर्ट रोड पर स्थित प्राचीन शिव व शिवांश रुद्र अवतार मंदिर। इस मंदिर का निर्माण चिड़ावा के नवरत्नों में शुमार रहे ख्यातिनाम शौकीन सेठ दुलीचन्द ककरानियां ने करीब 200 साल पहले कराया था। इस धर्म स्थल पर पं.गणेशनारायण शर्मा, पं.शंकरलाल शर्मा, पं.श्याम सुंदर शर्मा, रवि शर्मा, राजेन्द्र शर्मा आदि ने पूजा का जिम्मा सम्भाला। वर्तमान में कमलदीप शर्मा मंदिर में पूजन का कार्य सम्भाल रहे हैं। वहीं इस शिवालय व मंदिर की देखरेख व व्यवस्था मुम्बई प्रवासी रवि-राजेन्द्र शर्मा सम्भाल रहे हैं। साल में 2 बार इस शिवालय व मंदिर में विशेष आयोजन होते हैं।
पूरी स्टोरी का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें👇
इस शिवालय की खास बात ये है कि शिवालय परिसर में पीपल के साथ ही पवित्र आंवले का वृक्ष भी है। वीर हनुमान और भगवान कृष्ण भी यहां विराजे हैं। मंदिर के एक तरफ प्राचीन कुआं है, जिसे सेठों वाला कुआं के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर के साथ ही इस कुएं का निर्माण होना भी माना जाता है। शिवालय के प्रांगण में एक सुंदर बगीचा भी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की इस ठौर पर शीश झुकाने और मनोकामनापूर्ति के लिए आते हैं। श्रद्धा के भाव लिए कल फिर मिलेंगे एक और प्राचीन शिवालय में….हर हर महादेव