REPORT TIMES
राजस्थान के भरतपुर में भी उदयपुर जैसी घटना करने की साजिश सामने आई है ..एमएसके कॉलेज स्थित हनुमान मंदिर में अज्ञात लोगों की ओर से चस्पा किए गए पत्र को लेकर लोगों में शुक्रवार को हड़कंप मच गया। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया एवं इसकी निंदा की। एमएसजे कॉलेज स्थित हनुमान मंदिर के महंत ताराचंद शर्मा ने बताया कि सुबह 5.30 बजे मंदिर खुलने के दौरान एक पत्र चस्पा मिला था। इस पर लिखा हुआ था
कि पंडित या तो तू मंदिर छोड़ कर जा, नहीं तो तेरा सिर काट देंगे। उन्होंने मंदिर पुजारी को 10 दिन का समय दिया है। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मथुरा गेट थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मथुरा गेट के थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने निरीक्षण किया एवं चस्पा किए पत्र को जब्त किया गया। इसके बाद विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। एमएसजे कॉलेज बंद करने के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की लंबी कतार लग गई। घटना को लेकर श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है।