REPORT TIMES
शिवनगरी के शिवालयों की श्रृंखला में आज हम एक और मुकाम पर पहुंचे है। ये है कॉलेज रोड पर मस्जिद के बिल्कुल पीछे बना गोसाइयों का प्राचीन शिवालय। इस शिवालय की स्थापना 200 से भी अधिक साल पहले हुई बताई जा रही है।
पूरी स्टोरी देखें नीचे क्लिक 👇
लेकिन इसमें बना शिवालय और मूर्तियां उससे भी बहुत पुरानी है। ये मूर्तियां और शिवलिंग पहले कोलकाता के पास एक जगह बने मंदिर में थे। वहां चंदन गिरी इनकी पूजा अर्चना करते थे।
जब चन्दनगिरी वहां से चिड़ावा आए तो वे ये सभी मूर्तिया और शिवलिंग भी अपने साथ ले आए और यहां राजा से जगह लेकर स्थापित कर दिए। उसके बाद से यहां पूजन शुरू हुआ। फिलहाल चन्दनगिरी की चौथी पीढ़ी के महंत जगदीश गोसाई यहां पूजा करते हैं। इस शिवालय में भगवान शिव, पार्वती, गणेश के अलावा गंगा माता की मूर्ति भी है। वहीं विशेष बात ये है कि शिवालय में हनुमान के साथ उनके पुत्र मकरध्वज भी यहां बिराजे हैं। श्रद्धा, विश्वास की इस ठौर पर एक पीपल का पवित्र वृक्ष भी लगा है। आप भी एक बार यहां जरूर पधारें। कल फिर मिलेंगे एक और नए शिवालय में…..हर हर महादेव