Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

ऋतिक रोशन की कृष 4 में होंगी ये 2 एक्ट्रेस?

रिपोर्ट टाइम्स।

ऋतिक रोशन इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. वॉर 2 का काम पूरा न होने के चलते अब भी मामला फंसा है. वो चोट की वजह से ब्रेक पर हैं, लेकिन जल्द ही फिल्म का काम खत्म कर दिया जाएगा. एक गाने की शूटिंग बची हुई है. हालांकि, अब इससे ज्यादा दूसरी फिल्म चर्चा में आ गई है, जो है- कृष 4. इस पिक्चर के डायरेक्शन की जिम्मेदारी खुद ऋतिक रोशन ने संभाली है. वहीं 2026 में यह फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी. इसी बीच पिक्चर में दो एक्ट्रेस की एंट्री की खबर आ गई है.

‘कृष 4’ में किसकी एंट्री हो गई?

इस वक्त कृष 4 को लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही है. इसी बीच फिल्म में प्रीति जिंटा और नोरा फतेही की एंट्री की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि नोरा फतेही को पिक्चर की कहानी पसंद आई है, ऐसे में वो फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वहीं उनके साथ प्रीति जिंटा भी फिल्म में हो सकती हैं. वो ऋतिक रोशन के साथ ‘कोई मिल गया’ में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने जबरदस्त एक्टिंग की थी.

कहां से शुरू हुई थी फ्रेंचाइजी

दरअसल कृष 4 के साथ ही जादू की भी वापसी हो रही है. 22 साल बाद वो वापस दिखाई देगा. ऐसे में मेकर्स की शायद प्लानिंग है कि जिस फिल्म से फ्रेंचाइजी की शुरुआत हुई थी. उसके सभी किरदारों को वापस लाया जाए. प्रीति जिंटा वाली ‘कोई मिल गया’ कृष की पहली फ्रेंचाइजी फिल्म थी. साल 2013 में यह पिक्चर आई थी, जिसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म सुपरहिट रही थी. इसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा के साथ रेखा भी थीं.

क्या रेखा की भी होगी वापसी?

कुछ वक्त पहले दिग्गज एक्ट्रेस रेखा एक इवेंट में दिखी थीं. जहां उनके साथ राकेश रोशन और ऋतिक भी मौजूद थे. इस दौरान ऋतिक के पिता ने हिंट दिया था कि रेखा जी एक बार फिर उनकी फिल्म में दिखने वाली हैं. हालांकि, अबतक कुछ भी मेकर्स की तरफ से कंफर्म नहीं किया गया है. अगर ऐसा होता है, तो यह फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

सनी देओल की फिल्म से वापसी

प्रीति जिंटा लंबे वक्त से एक्टिंग से दूर हैं. हालांकि, वो जल्द ही सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 से वापसी कर रही हैं. उनकी कमबैक फिल्म काफी अहम रहने वाली है. जिसके परफॉर्मेंस के बेसिस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.

Related posts

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गोविन्द देव जी मंदिर पहुंचे सीएम भजनलाल, पत्नी संग की पूजा अर्चना

Report Times

BJP के प्रदर्शन में पत्थरबाजी करने वालों पर होगा एक्शन! Video की मदद से ढूंढ रही पुलिस

Report Times

“सरकार का एक खेमा SI भर्ती रद्द करना चाहता है”, हनुमान बेनीवाल ने किया दावा

Report Times

Leave a Comment