REPORT TIMES
चिड़ावा शहर के परमहंस पं. गणेशनारायण मार्ग के पास पिलानी से ओजटू की ओर जा रहे बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने गाडी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी करीब 50 फुट ऊपर हवा में लहराती हुई जमीनपर पड़कर पलट गई। हादसे में जीप सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी को सीधा कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया।
वहीं हादसे के बाद तेज रफ्तार ट्रेलर करीब डेढ़ सौ फिट तक डिवाइडर पर चलता रहा और आगे जाकर तेल का टैंक लीक होने पर बंद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके ली पहुंची और वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। मिली जानकारी के अनुसार अलीपुर निवासी राजेश कुमार और संजय कुमार गाड़ी से वापस अलीपुर जा रहे थे। इसी दौरान ओजटू से पहले लांबा गोठड़ा रास्ते ली उन्होंने गाड़ी को सड़क क्रॉस करने के लिए रोक रखा था। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने जीप को टक्कर मार दी। आस-पड़ौस के लोग मौके पर पहुंचे तथा घायलों को डीएसएम अस्पताल पहुंचाया। यहां से दोनों को जयपुर रैफर किया।
Advertisement