REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा शहर के पास सुलताना में भारी बारिश से हालात चिंताजनक है। कस्बे में मुख्य बस स्टैंड, हाथी सिंह स्मारक, चनाना रोड, किशोरपुरा रोड, बालिका स्कूल, चिड़ावा आदि, बाईपास आदि सहित कस्बे के काफी गलियारे जलमग्न हो गए। काफी दुकानों में पानी भर जाने से दुकानों में रखा सामान भी खराब हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की मांग की है।
इधर सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने पटवारी से रिपोर्ट मांगी है और बीडीओ को राहत बचाव कार्य के लिए एसडीएम संदीप चौधरी ने निर्देश जारी किए। इधर ग्राम विकास अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में एक नाले में मिट्टी धस जाने से जाम लग गया। जिससे पानी की निकासी ना होने से जल भराव हो गया। सरपंच घीसाराम और ग्रामीण मिट्टी की निकासी कर नाले को दुरुस्त करने में जुटे हैं।