Report Times
latestOtherचिड़ावाज्योतिषझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

शिवनगरी के शिवालय: यहां विराजे ठाकुर जी के समीप महादेव

REPORT TIMES

चिड़ावा शिवनगरी के शिवालयों की श्रृंखला में आज हम पहुंचे हैं चिड़ावा शहर के श्रीमालों के मोहल्ले में केडिया हॉस्पिटल से थोड़ा आगे चलते ही एक प्राचीन कुएं के पास स्थित ये प्राचीन ठाकुरजी का मंदिर। मंदिर में ठाकुर जी के साथ ही विराजित हुआ भोलेनाथ का ये शिवलिंग। इस स्थान की खास बात ये है कि यहां भोलेनाथ और ठाकुरजी के गर्भ गृह के मध्य में पीपल का सैकड़ों साल पुराना विशाल वृक्ष लगा हुआ है। मंदिर की स्थापना 250 साल पहले ठाकुरजी दास द्वारा की गई। इसके बाद यहां समय समय पर मंदिर में निर्माण कार्य होते रहे।

मंदिर में वर्तमान में ठाकुरजी दास की पांचवी पीढ़ी के पांच परिवार बारी-बारी से पूजन का जिम्मा सम्भाल रहे हैं।

मंदिर में हनुमानजी का भी प्राचीन मंदिर स्थापित है। वहीं मंदिर के बिल्कुल बाहर आते ही प्राचीन कुआं बना हुआ है। किसी समय ये कुआं क्षेत्र की बड़ी आबादी की प्यास बुझाया करता था। लेकिन फिलहाल इसमें जलस्तर काफी नीचे चले जाने से पानी आना बंद हो गया है। कुएं के पास ही हनुमानजी का एक और मंदिर यहां बना हुआ है। ये कुएं वाले हनुमानजी के रूप में जाने जाते हैं। आस्था की ये ठौर ऐसी है कि एक बार आप यहां आए तो आपको यहां ना केवल भगवान के दर्शन होंगे, बल्कि असीम शांति का अहसास भी यहां होता है। एक बार जरूर इस धर्म स्थल का दर्शन लाभ लें। अब दीजिए इजाजत, कल फिर मिलेंगे एक और प्राचीन शिवालय में…हर हर महादेव।

Related posts

ऑपरेशन महादेव: 11 दिन पहले ही सेना के रडार में आ गए थे आतंकी मूसा और उसके साथी, T82 ने बुलाए यमराज

Report Times

धमकाकर बदलवाया नाबालिग का बयान, लोग जानते हैं बृजभूषण की हरकतें- साक्षी मलिक

Report Times

कब मनाई जाएगी रथ सप्तमी? नोट कर लें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

Report Times

Leave a Comment