Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्म

संत नारायण भारती का विवेकानंद चौक में अभिनंदन

REPORT TIMES
चिड़ावा। विवेकानंद चौक में श्री विवेकानंद मित्र परिषद की ओर से बालोतरा के चंद्रघंटेश्वर धाम के संत नारायण भारती का अभिनंदन किया गया। सबसे पहले संत नारायण भारती ने विवेकानंद चौक में ध्वजारोहण परम्परा का निर्वहन करते हुए ध्वज फहराया और राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद विवेकानंद मित्र परिषद के संरक्षक जयराम स्वामी, मनोज मान, रोहिताश्व महला, महेश शर्मा धन्ना, संजय दाधीच, रमेश कोतवाल, संदीप फतेहपुरिया आदि ने उनका माल्यार्पण, पुष्प वर्षा कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस मौके पर संत भारती ने कहा कि राष्ट्र के प्रति इस तरह की सम्मान भावना का ये नायब उदाहरण है। उन्होंने इसकी प्रशंसा करते कहा परम्परा को निरंतर गति देने और लोगों से इस परम्परा का हिस्सा बन राष्ट्र भक्ति जागृत रखने का आह्वान किया। इस दौरान
अनिल जोशी, रमेश, संदीप शर्मा, आनंद मोरोलिया, दिनेश जांगिड़, अरुण भीमराजका, सुरेश डालमिया, संजय डालमिया, हरि बिहारी, राजहंस शर्मा, भवानी सिंह, संदीप जसरापुरिया, कैलाश फूलवाला, शिव हरि शर्मा, उमाकांत डालमिया, सुमित शर्मा सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।

Related posts

‘ERCP पर सरकार ने नहीं किया ऐलान’, गहलोत बोले- गरीब, किसान और आमजन विरोधी बजट

Report Times

बीकानेर के पूर्व राजघराने में सिद्धि कुमारी की संपत्ति पर विवाद

Report Times

राजस्थान फोन टैपिंग केस: दिल्ली HC ने CM गहलोत के OSD की गिरफ्तारी पर रोक रखा बरकरार

Report Times

Leave a Comment