Report Times
latestOtherचिड़ावाज्योतिषटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्म

राधाकृष्ण मंदिर में मुस्लिम ईओ जुबेर खान ने किया अभिषेक, विवेकानंद चौक, भूतनाथ मंदिर सहित अन्य स्थानों पर भी हुआ अभिषेक

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में विभिन्न देवालयों में रुद्राभिषेक कार्यक्रम हुए। सोमवार के पावन मौके पर मूनका की ढाणी स्थित राधाकृष्ण मंदिर में बने शिवालय में समाजसेवी शीशराम सैनी, मुकेश सैनी के संयोजन में आचार्य पं. मुकेश पुजारी के आचार्यत्व में विद्वान पंडितों ने रुद्र अष्टाध्यायी पाठ, रुद्राष्टक मंत्रों के मध्य अभिषेक कराया।
इस रुद्राभिषेक में नगरपालिका ई ओ जुबेर खान, पूर्व पालिकाध्यक्ष कैलाश लाटा, पार्षद सत्यपाल जांगिड़, निखिल चौधरी, देवेंद्र सैनी, रजनीकांत मान, लोकेश कटारिया, निरंजनलाल सैनी, गंगाधर सैनी, सुशील सैनी, कांग्रेस नगर महामंत्री प्रदीप सिंह रावणा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष महेश हिम्मतरामका, पालिका लिपिक संजय कुमार, दयाराम ओजटू, कुलदीप भगासरा, पं. राधाकृष्ण, पंकज सैनी, रामनिवास सैनी सहित काफी श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं विवेकानंद चौक स्थित केवलदास मंदिर के शिवालय में भी रुद्राभिषेक किया गया।

Related posts

बीड़ीके अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट्स की हुई मॉकड्रिल

Report Times

हजारों टीचर्स के लिए एक खुशखबरी है

Report Times

लोहिया स्कूल की तीन छात्राओ को मिलेगा इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड

Report Times

Leave a Comment