Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंशुभारंभस्पेशल

अभी मोटर्स का भव्य शुभारंभ

REPORT TIMES
चिड़ावा। झुंझुनू रोड राजकीय महाविद्यालय के सामने स्थित अभि मोटर्स जिले के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम का भव्य शुभारंभ आरना चौधरी द्वारा किया गया। शुभारंभ के इस अवसर अनेक गणमान्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। अभि मोटर्स चिड़ावा मैं इलेक्ट्रिक व्हीकल की  रेंज 11 अलग-अलग मॉडल के साथ उपलब्ध रहेगी। अभि मोटर्स के फाउंडर इंजी. आर. के. खेदड़ ने बताया कि प्रत्येक स्कूटी के साथ कवर व हेलमेट फ्री दिया जा रहा है।
प्रोपराइटर बलवीर सिंह फोगाट ने बताया कि प्रत्येक स्कूटी के साथ 2100 रुपए नगद डिस्काउंट दिया जा रहा है। शोरूम इंचार्ज अभिषेक फोगाट ने बताया कि स्कूटी पर प्रत्येक माह 999 रुपए खर्च करने पर 21 वर्ष तक फुल गारंटी दी जा रही है।  शुभारंभ के इस मौके पर सूरजगढ़ विधायक सुभाष  पुनिया, सूरजगढ़ प्रधान बलवान सिंह, चिड़ावा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ अनिल लांबा, बीसीएमओ एलआर डॉ अभिलाषा चौधरी, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, वारीवो मोटर्स के स्टेट हेड विजय सिंह चौहान,  एक्स ई एन महेंद्र फोगाट, पार्षद मदन डारा, वरिष्ठ लिपिक संजय चौधरी, प्रमोद खेदड़, पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश  बसवाला, मणिलाल फोगाट, धर्मपाल खेदड़, सुनील एमडी स्कूल, दयाकोर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व अनामिका आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

सावन के तीसरे सोमवार को मिथुन समेत इन 4 राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

Report Times

सादुलपुर : एसएचओ मौत मामले में डीएसपी और राठौड़ में तीखी नोंकझोंक

Report Times

जोशी के बहाने गहलोत की घेराबंदी!..इस्तीफा ‘एक व्यक्ति एक पद’ वाला या आलाकमान की कार्रवाई?

Report Times

Leave a Comment