Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशपश्चिम बंगालराजस्थान

खुबसूरत लड़कियों से बचके: हनी ट्रैप में फंसाकर मंगवाती है VIDEO व दस्तावेज

REPORT TIMES

Advertisement

सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों को हनी ट्रैप में फंसाने की बड़ी साजिश चल रही है। राजस्थान में तैनात सेना का एक जवान एक ऐसी ही महिला पाकिस्तानी जासूस की हनी ट्रैप का शिकार हो गया। अपनी खुबसूरती और चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर महिला जासूस ने सेना के जवान से कई खुफिया जानकारी ले ली। खबर है कि सेना के जवान को इसके बदले पैसे भी दिये गये हैं। इस मामले में अब सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है।24 साल के सेना के जवान को इंटेलिजेंस विंग ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जवान का नाम शांतिमय राणा बताया जा रहा है। शांतिमय पश्चिम बंगाल के बांकुंड़ा जिले के कंचनपुर गांव का रहने वाला है। जयपुर के अर्टलरी यूनिट में उनकी तैनाती थी।

Advertisement

Advertisement

राजस्थान इंटेलिजेंस के मुताबिक जवान पाकिस्तानी जासूस गुरनौर कौर उर्फ अंकिता और निशा के संपर्क में थे। देखने में बेहद खुबसूरत ये दोनों पाकिस्तानी जासूस ने पहले अपनी बातों में जवान को फंसाया और फिर उससे बातें करनी लोगी।इस दौरान जवान महिला जासूस की बातों में में आ गा। महिला जासूस के कहने के मुताबिक वो उसे जानकारियां उपलब्ध कराया सकता है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिये शांतिमय राणा उन दोनों लड़कियों के संपर्क में आया था। दोनों लड़कियों ने शांतिमय से नंबर लिया था। दोनों उससे व्हाट्सएप काल पर बात करती थी, वहीं चैटिंग कर संपर्क में में रहती थी। दोनों ने पहले राणा का भरोसा जीता और फिर खुफिया जानकारी लेनी शुरू कर दी। इसके बदले राणा के खाते में लड़कियों ने कुछ पैसे भी ट्रांसफर किये थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related posts

डाक कर्मियों की हड़ताल:चिड़ावा में मुख्य डाकघर के बाहर धरने पर बैठे डाककर्मी, हाथों में मांगों की तख्तियां लेकर जताया विरोध

Report Times

चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में लगाया फिजिशियन डा. विकास बेनीवाल

Report Times

पाकिस्तान से भारत में हो रही साइबर ठगी, आपके पास आया है ये मैसेज तो तुरंत करें शिकायत

Report Times

Leave a Comment