Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानस्पेशल

राजस्थान के दो पुलिस अफसर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे,16 जवानों को मिलेगा पुलिस पदक

REPORT TIMES 

Advertisement

हर साल गणतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भारत के जाबांज जवानों को उनके उल्लेखनीय काम के लिए सम्मानित करते हैं. इस साल भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश भर के जाबांजों जवानों को सम्मानित करेंगी. राष्ट्रपति पुलिस पदक के केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश के जाबांज अफसरों को चयनित कर लिया है. जिसमें राजस्थान के दो पुलिस अफसर भी शामिल हैं. इस साल राजस्थान के दो पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा दी जाएगी.

Advertisement

इन दो अफसरों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

Advertisement

पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने इन सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदकों के लिए बधाई दी है. आधिकारिक बयान के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस भर्ती एवं पद्दोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल और अतिरिक्त महानिदेशक (इंटेलिजेंस) एस. सेंगाथिर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है.

Advertisement

Advertisement

इन 16 अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा पुलिस पदक

Advertisement

इसके अलावा राज्य के 16 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक के लिए चुना गया है. पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले जवानों में उप पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) शिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक (इंटेलिजेंस) राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (CID) रतन सिंह, पुलिस निरीक्षक (RPA) धीरज वर्मा, पुलिस निरीक्षक (CID) अंजना मालवी, कम्पनी कमाण्डर (SDRF-जयपुर) करणी सिंह एवं पुलिस उप निरीक्षक (IT) गंगा सिंह गौड़ शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस पदक के लिए चुने जाने वालों में सहायक उप निरीक्षक रामावतार मीना, सहायक उप निरीक्षक सरफराज मोहम्मद, हेड कांस्टेबल (114 नवीं बटालियन आरएसी टोंक) अखेराज सिंह, हेड कांस्टेबल (98 द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा) प्रह्लाद मीना, हेड कांस्टेबल (31 आरपीए जयपुर) विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल (117 सीआईडी सीबी जयपुर) हरि किशोर शर्मा भी शामिल हैं. कांस्टेबल पूरणमल, कांस्टेबल ड्राइवर प्रकाश चन्द्र, कांस्टेबल ओम प्रकाश सीरवी, कांस्टेबल सलीम खान तथा कांस्टेबल हरगोविंद का भी पुलिस पदक के लिए चयन किया गया है.

Advertisement

राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करते हुए दी बधाई

Advertisement

सचिन मित्तल और एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक और अन्य 16 जवानों को पुलिस पदक मिलने की घोषणा पर राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करते हुए सभी को बधाई दी है. राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रदेश के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 18 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा. केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस-2024 की पूर्व संध्या पर की गई घोषणा. #DGP श्री यू आर साहू ने सभी को पदकों के लिए बधाई दी है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पानी न कर सके पानी पानी (व्यंग्य)

Report Times

सारी में हुआ शिक्षकों का सम्मान

Report Times

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ : विधायक जेपी चंदेलिया को आना था, लेकिन नहीं आए तो पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने किया शुभारंभ

Report Times

Leave a Comment