Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंशुभारंभहैल्थ

सरकारी अस्पताल के विकास में मिलकर जुटे हैं सभी – चंदेलिया

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के कबूतरखाना बस स्टैंड के पास राजकीय दुर्गा देवी सामुदायिक अस्पताल में दवा वितरण केंद्र का शुभारम्भ बुधवार को हुआ। जिसका उद्घाटन विधायक जेपी चंदेलिया ने किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रधान इंद्रा डूडी, बीसीएमओ जयपाल लाम्बा और सीएचसी प्रभारी डा. सुमनलता कटेवा थे। विधायक चंदेलिया ने कहा कि दवा वितरण केंद्र व्यवस्थित ढंग से संचालित होने से मरीजों को फायदा होगा। कार्यक्रम के बाद बीसीएमओ सभागार में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के सहयोग से विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर कार्यक्रम हुआ। जिसके मुख्य अतिथि विधायक चंदेलिया थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में बीसीएमओ लाम्बा की देखरेख में अतिथियों का स्वागत किया गया। विधायक ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। लोग जागरूक होंगे तभी प्रशासन के प्रयास भी सफल हो सकते है।
प्रदेश में जनप्रतिनिधि और चिकित्सा स्टाफ के साझा प्रयासों से ही चिड़ावा पंचायत को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। उन्होंने बताया कि पिलानी रोड पर 2400 स्कवायर फ़ीट जमीन अस्पताल के लिए अलॉट कराई है। जल्द ही वहां पर काम शुरू कराया जाएगा। कार्यक्रम के बाद हेल्दी चिड़ावा जागरूकता रैली को भी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डा. टीना ढाका, डा. नितेश जांगिड़, डा. जितेंद्र यादव, डा. रघुवीर मील, डा. जेपी धायल, डा. तरुण जोशी, डा. अनिल लाम्बा, डा. मनोज जानू, डा. नेहा सुथार, डा. अनिता पायल, डा. नरेंद्र तेतरवाल, डा. सतीश भगासरा,  सीडीपीओ डा. प्रभा गोठड़ा, नर्सिंग अधीक्षक रणसिंह देला, कोच राजेंद्रपाल, सरपंच अनिल कटेवा, संजय सैनी, सुभाष भाम्बू, विकास अधिकारी रणसिंह चौधरी, सहीराम डूडी, महेश कटारिया, मेहर कटारिया, राजकुमार फ़ौजी, अविनाश शर्मा, अभिषेक शर्मा, जिप सदस्य नरेंद्र लमोरिया, कपिल कटेवा सहित विशिष्ट जन, स्टाफ और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

‘सिर्फ धर्म के नाम पर हो रही राजनीति, गहलोत बोले- मुंह खोलते ही पड़ जाती है ED-CBI की रेड

Report Times

तहसीलदार को घूस देने के लिए नहीं थे 2 लाख रुपए, बेबस किसान ने गिरवी रख दिए बच्चे

Report Times

बिहार की तरह राजस्थान में भी होगी जाति जनगणना, CM गहलोत का बड़ा ऐलान

Report Times

Leave a Comment