REPORT TIMES
चिड़ावा। पंचायत समिति चिड़ावा के सभागार में चिड़ावा ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। निष्पादन समिति की बैठक में शाला दर्पण पोर्टल अपडेशन प्रशिक्षण, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, नामांकन प्रवेशोत्सव, हाउस होल्ड सर्वे, पोषाहार, वृक्षारोपण, निशुल्क पाठ्य पुस्तक व कार्य प्रस्तावित ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सीबीईईओ ओमप्रकाश, आरपी देवेंद्र झाझड़िया, आरपी मुकेश कुमार सैनी ने विभिन्न बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी इस। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता की कार्य योजना पर भी चर्चा की गई।
इसी बैठक के बाद समस्त पीईईओ / यूसीईईओ, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संस्था प्रधान व निजी विद्यालय संस्था प्रधान प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक डीएसपी सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। शर्मा ने बाल वाहिनी संचालन बाबत पुलिस विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से समझाया। परिवहन विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों की पालना की आवश्यक निर्देश दिए। बाल वाहिनी संयुक्त बैठक को ओमप्रकाश, आरपी देवेंद्र झाझड़िया ने भी संबोधित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाल वाहिनी संचालन वाले विद्यालयों को निर्धारित प्रारूप में 2 दिन में आवश्यक जानकारी देने के निर्देश इस दौरान दिए गए। बैठक में महिपाल सिंह, प्रधानाचार्य आरके त्रिपाठी, पीरामल फाउंडेशन के साद असलम, शक्ति टंडन, राजेंद्र फोगाट, कृष्ण कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Advertisement