REPORT TIMES
चिड़ावा : भाजपा युवा मोर्चा की ओर से 1 अगस्त को शहीद सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा को लेकर शनिवार को सूरजगढ़ रोड स्थित राज मंगलम होटल में जिलाअध्यक्ष जयसिंह मांठ ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर शहीद सम्मान यात्रा की जानकारी दी।
माठ ने बताया कि आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव को लेकर शहीदों के सम्मान में निकाली जा रही शहीद सम्मान यात्रा चिड़ावा से शुरू होगी यात्रा नूनिया गोठड़ा, बगड़ झुंझुनू ,बड़ागांव ,बालाजी गुढागौड़ जी पोषणा स्थित 5 शहीद स्मारक तक जाएगी जो 75 गांव ढाणियों से होते हुए कुल 75 किलोमीटर जाएगी। यात्रा दो दिवसीय होगी जिसका समापन उदयपुरवाटी के पोषणा गांव स्थित शहीद स्मारक पर होगा। जहां पर शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कार्यालय मंत्री राजू मराठा ,हितेश पचार ,विजेंद्र गोदारा, भुनेश सैनी, योगेश सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।