REPORT TIMES
चिड़ावा। संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर चिड़ावा क्षेत्र में भी चक्का जाम किया गया। चिड़ावा – सिंघाना मार्ग स्थित लालचौक पर किसान सभा जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला के नेतृत्व में रोड जाम की गई। इस दौरान बराला ने बताया कि लाभकारी दामों पर फ़सल खरीद की गारंटी देने, 2020 में बिजली बिलों, लखीमपुर खीरी को लेकर गृह राज्य मंत्री कि बर्खास्तगी और अग्निपथ योजना को रद्द करने आदि मांगों को लेकर जाम किया गया।
मांग नहीं मानी गई तो फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान विजेंद्र शास्त्री, कपिल तेतरवाल, राजेंद्र चाहर, महेश चाहर, जय सिंह हलवाई, शिव कुमार तंवर, महावीर यादव कलगांव आदि ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर सीआई इंद्रप्रकाश मय जाब्ते के पहुंचे और कुछ देर बाद जाम खुलवाया। जाम लगने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी वाहन मार्ग बदल कर अन्य मार्ग से रवाना हुए।
Advertisement