Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिशुभारंभ

पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने किया सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ

REPORT TIMES
चिड़ावा। पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने चिड़ावा शहर में आज तीन स्थानों पर सड़क निर्माण कार्यों का शुभारम्भ  किया। पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने सबसे पहले वार्ड एक में लाटा गेस्ट हाऊस के सामने इंटरलोक सड़क निर्माण का फीता काट कर शुभारम्भ किया।
इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीराम सैनी, पार्षद रमाकान्त, पार्षद लोकेश कटारिया, संदीप सैनी, ओमप्रकाश चंदेलिया, बाबूलाल मास्टर आदि मौजूद रहे। वहीं इसके बाद टीवी टावर के पीछे वार्ड सात में सुंदरलाल मैनेजर के घर से हरिसिंह के घर वाया रफीक के घर तक  24.13 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस दौरान पार्षद मिंटू चरण सिंह, पार्षद मदन डारा, प्रदीप स्वामी, शैलेन्द्र मान, सुंदरलाल, मोनू सोनी आदि मौजूद रहे। वहीं इसके बाद शहर के बावलिया बाबा मंदिर के पास वार्ड 40 में प्रभुदयाल सैनी के घर से शीशराम हलवाई की दुकान तक सीसी रोड का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने किया। वार्डवासियों ने पालिकाध्यक्ष सैनी का अभिनंदन किया। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह, पार्षद रमाकांत, पार्षद लोकेश कटारिया, पार्षद मदन डारा, पार्षद प्रतिनिधि श्रीराम सैनी, वेदप्रकाश, मंजीत बिल्ला, प्रदीप स्वामी, प्रभु हलवाई, शीशराम हलवाई, पंकज महरानिया, नरेश मिटावा आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

राजस्थान में फिर बदला मौसम, शीतलहर के साथ बारिश की मार; गिर सकते हैं ओले

Report Times

विधायक ने ली पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक : महंगाई राहत शिविर प्रभारी बाजिया ने भी किया बैठक को संबोधित

Report Times

चिकित्सा विभाग हुआ अलर्ट:गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ रहा हीट स्ट्रॉक का खतरा, बीसीएमओ बोले- जांच व दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था

Report Times

Leave a Comment