Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मशुभारंभ

गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से वाल्मीकि बस्ती स्थित अंबेडकर भवन परिसर में पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ किया

REPORT TIMES

चिड़ावा। गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से चिड़ावा शहर की वाल्मीकि बस्ती स्थित अंबेडकर भवन परिसर में शाम को पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जेपी चंदेलिया थे। इस दौरान पौधा लगाकर विधायक चंदेलिया ने विधिवत शुभारम्भ करते हुए कहा कि जीवन तभी सुरक्षित है जबकि पर्यावरण सुरक्षित हो। इसके लिए जरूरत पर्यावरण संरक्षण की है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने में योगदान दें।

समिति संयोजक मेहर कटारिया ने समिति के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला सचिव महेश कटारिया, राधेश्याम सुखाड़िया, कै.हनुमान सैनी, कमलेश कांगड़ा, सुभाष भांबू, समाजसेवी सुरेंद्र सैनी, कै.शंकरलाल, शंभूदयाल चंदेलिया, ओमप्रकाश जैदिया, राहुल, संजय कटारिया, लक्ष्मीकांत, विशाल सैनी, तेजप्रकाश सोनी, डॉ.यूसुफ कुरैशी, जेपी हलवाई, राधेश्याम पंवार, ललित कटारिया, मुकेश कालुंडिया, रोहित चंदेलिया, सोनू शर्मा हरितवाल, संजय चंदेलिया, मांगीलाल, राजकुमार चांवरिया, विनोद कांगड़ा, रमेश जैदिया, यशपाल आदि मौजूद थे।

Related posts

दुबई स्टेडियम के बाहर लगी आग, कुछ ही देर में शुरू होना है भारत बनाम अफगानिस्तान मैच

Report Times

विवेकानंद मित्र परिषद ने श्रद्धांजलि : शाम को ध्वज अवतरण के समय दो मिनट मौन धारण कर किया नमन

Report Times

जिसका मन नहीं लग रहा, वो अपना रास्ता तय करें’ इशारों में कटारिया का वसुंधरा पर निशाना

Report Times

Leave a Comment