REPORT TIMES
राजस्थान के टोंक जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति को पुलिस द्वारा लाठियों से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग आदमी पर बेरहमी से लाठियां बरसा रहे हैं और उसे जमीन पर घसीटते हुए ले जाते हुए दिख रहे हैं. वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. इधर मामले के तूल पकड़ने पर अब दत्तवास एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया है. टोंक पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एसपी मनीष त्रिपाठी ने डीएसपी संदीप सारस्वत को इस वायरल वीडियो की जांच सौंपी है. टोंक पुलिस का कहना है कि इस वायरल वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए सीओ से जांच करवाई जा रही है. दरअसल वीडियो में निवाई दत्तवास थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा सहित अन्य पुलिस कर्मी मारपीट करते हुए बुजुर्ग को घसीटतें हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस वाले ललवाड़ी गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग रतनलाल सांसी के साथ मारपीट कर रहे हैं.
पुलिस का क्रूर और अमानवीय चेहरा
वहीं वीडियो वायरल होते ही किसान नेता हिम्मत सिंह ने कहा कि सीएम गहलोत मामले पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए और दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिस अधिकारी को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए. इसके अलावा राज्य घुंमतु बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत ने भी मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रवि कुमार सिंह और पुलिस अधीक्ष संदीप सारस्वत को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा है कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए होती है और इस तरह से बुजुर्गों और महिलाओं के साथ मारपीट करना पुलिस का अमानवीय कृत्य और क्रूर चेहरा दिखाता है. वहीं केसावत ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है.
28 जनवरी की है पूरी घटना
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दत्तवास थाना एसएचओ नाहर सिंह मीणा का इस मामले पर कहना है कि यह वीडियो 28 जनवरी का है जहां विधायक प्रशांत बैरवा के कार्यक्रम से वह दत्तवास थाने की ओर जा रहे थे लेकिन इस दौरान ललवाड़ी गांव के लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि रतन सांसी जहरीली हथकड़ शराब बेचता है और मौके पर उन्हें 15 लीटर अवैध शराब भी मिली. एसएचओ ने बताया कि उसे पकड़ने के दौरान वहां मौजूद महिलाओं और अन्य लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और इस दौरान पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया. पुलिस का कहना है कि रतनलाल एक आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से 7 मामले चल रहे हैं.