REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के रेलवे स्टेशन पर की एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन के नीचे आने से युवक की कटने से मौत हो गई। सुबह साढ़े आठ बजे कोटा – हिसार गाडी स्टेशन पर आई ही ब्रिज के पास अचानक युवक ट्रेन के आगे कूद गया। ट्रेन जब तक रूकती तब तक युवक कट गया।

युवक का सिर धड़ से अलग हो गया और क्षत – विक्षत लाश को एकत्र किया गया। युवक की पहचान गिरधारी पुत्र सीताराम निवासी भगिनिया जोहड़ बन्जारा बस्ती चिड़ावा के रूप में हुई। युवक ने काली जिन्स और पीली शर्ट पहन रखी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement