Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

भगीनिया जोहड़ से निकली शोभायात्रा : अयोध्या से आई सामग्री का पूजन, पंडित गणेश नारायण मंदिर में दिया प्रथम निमंत्रण

REPORT TIMES 
चिड़ावा। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर घर घर जा कर निमंत्रण दिया जाएगा। इसको लेकर अयोध्या से चावल, श्रीराम का चित्र और पत्रक आए हैं। इनको लेकर शोभायात्रा और पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूजन के बाद शोभायात्रा भगीनिया जोहड़ स्थित बालाजी मंदिर से शाम को रवाना हुई। शोभायात्रा के आगे बाईकों पर सवार युवा हाथों में भगवा ध्वज लिए जय सियाराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। ये शोभायात्रा पिलानी रोड, मंड्रेला तिराहा, कबूतरखाना बस स्टैंड, पुरानी तहसील रोड, विवेकानंद चौक, कल्याण राय मंदिर, मुख्य बाजार, धाबाई जी का टेकडा, पुरानी बस्ती होते हुए परमहंस पंडित गणेश नारायण समाधि स्थल पहुंची।
रास्ते में शहरवासियों ने जगह जगह जयघोष और तालियों के साथ यात्रा का स्वागत किया। बावलिया बाबा समाधि स्थल पर मंदिर महंत कृष्ण मुरारी और पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने कलश पूजन करवाया और पत्रक व अयोध्या से आई सामग्री सबसे पहले बावलिया बाबा को समर्पित की। इस दौरान प्रभुदयाल वर्मा, संदीप शर्मा, शंकरलाल वर्मा, सुनील सिद्दड़, मुकेश खंडेलवाल, अशोक शर्मा, सुशील सैनी, जितेंद्र कुमार सैनी, महेंद्र कुमार सैनी, संतकुमार सैनी, रवि भारतीय, आशीष शर्मा, ऋषि शर्मा, अभिलेख धनखड़, महेश धन्ना, अनिल शर्मा, संजय दाधीच, नवीन मालानी, प्रदीप मोदी, प्रशांत वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, यमन, रामचंद्र शर्मा सहित काफी संख्या में धर्मप्रेमी मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

सचिन पायलट ने ‘भ्रष्टाचार’ को ढाल बना CM के खिलाफ किया ऐलान-ए-जंग! अब गहलोत के मंत्री का मिला साथ

Report Times

पानी कनेक्शन को लेकर फिर हुआ विवाद, गाड़ी से जानलेवा हमला, बाल बाल बचे वार्डवासी

Report Times

नहर के लिए आंदोलन : पूर्व सैनिकों ने एसडीएम के माध्यम से केंद्रीय जल संसाधन मंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Report Times

Leave a Comment