REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में गुरुवार को परमहंस पं. गणेश नारायण बावलिया बाबा समाधि स्थल पर हिंदूवादी संगठनों व शहरवासियों की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। यह आयोजन शाम पांच बजे शुरू होगा। इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आज शहर में जनसम्पर्क किया।

शहर के कल्याण राय मंदिर, मुख्य बाजार, विवेकानंद चौक, राजकला कॉम्प्लेक्स, कोर्ट रोड, पुरानी तहसील रोड, कबूतरखाना, खेतड़ी रोड, सूरजगढ़ रोड, पिलानी रोड, स्टेशन रोड, झुंझुनूं रोड, अरड़ावतिया कॉलोनी, पुजारी कॉलोनी, गौशाला रोड सहित शहर के सभी प्रमुख बाजारों में सम्पर्क कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में आने का आग्रह किया गया।

Advertisement