REPORT TIMES
चिड़ावा। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन पंचायत समिति सभागार में तहसीलदार कृष्णसिंह यादव की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में 12 अगस्त को डालमिया खेलकूद परिसर में एक साथ देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजन का फैसला लिया गया। कार्यक्रम स्थल पर छाया, पानी, बैठक व्यवस्था, फोटोग्राफी, माइक, पुलिस व्यवस्था, आमंत्रण पत्र वितरण, प्राथमिक उपचार समेत अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी विभागवार अधिकारियों को सौंपी गई।

तहसीलदार यादव ने बताया कि कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यालय से 25 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिसके साथ एक-एक अध्यापक भी आएगा। बैठक में बीसीएमओ डॉ.जयपाल लांबा, विकास अधिकारी रणसिंह चौधरी, सीबीईओ ओमप्रकाश वर्मा, नायब तहसीलदार संजय कुमार, आरपी देवेंद्र झाझड़िया, एएसआई रोहिताश्व कुमार, संजय चौधरी, अनिल गुप्ता, सुनील सैनी, अनिल दाधीच, जितेंद्र स्वामी, श्यामलाल, डॉ.कयूम अली, सुभाषचंद्र, शक्तिसिंह, प्रकाश स्वामी, विक्रम सिंह, बलराम, दीपक सैनी, जेएस शेखावत, पवन जांगिड़, अरुण बड़सीवाल, महेंद्रकुमार, बहादुर सैनी, आदि मौजूद रहे।

Advertisement