REPORT TIMES
श्रावण के पवित्र माह के आखिरी सोमवार को चिड़ावा और आसपास के इलाकों में भोलेनाथ के भक्त शिवालयों में उमड़ पड़े। वहीं बाघेश्वर, लोहार्गल सहित अन्य धर्मिक स्थानों से नदी, सरोवर, कुंड का जल कावड़ में लेकर पहुंचे कावड़ियों ने पवित्र जल से आदिनाथ शिव का अभिषेक किया। इस दौरान ॐ नमः शिवाय और हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण शिवमय हो चला। भोलेनाथ के दर पहुंचने के बाद कावड़िये अपनी सभी तकलीफ भुला बैठे और भोलेनाथ के जयकारों ने उनकी थकान मिटा दी। वहीं गौशाला रोड स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में डाक कावड़ चढ़ाई गई।

कावड़ियों की भीड़ लाए गए पवित्र जल से भोलेनाथ का अभिषेक करने को उतावली नजर आई। इधर पंचायत समिति के पीछे रामेश्वर महादेव, अडूकिया स्कूल के पास महाकालेश्वर धाम, भूतनाथ मंदिर, सेखसरिया कुआं स्थित आपरला महादेव सहित विभिन्न शिवालयों में दिनभर भक्ति चरम पर नजर आई। भक्तों ने शिवालयों ने जल,दूध,शहद, शक्कर, घृत से पंचाभिषेक किया। तो वहीं आक, धतूर, विल्बपत्र समर्पित कर भक्तों ने भोले को रिझाने के प्रयास किए। कई शिवालयों में शिवाष्टक, रुद्री, रुद्रपंचाध्यायी, महामृत्युंजय मंत्र आदि के पाठ और विशेष अभिषेक के धार्मिक अनुष्ठान भी विद्वान पंडितों के सानिध्य में हुए।

Advertisement