REPORT TIMES
चिड़ावा। ये है गौशाला रोड स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर। इस मंदिर के शिवालय में विराजे महादेव के शिवलिंग की स्थापना तकरीबन 150 वर्ष पहले दंडी नामक संत ने अन्य संतों के साथ मिलकर की।ये मंदिर ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला बनवाने वाले सेठ सूर्यमल शिवप्रसाद झुंझुनूंवाला की हवेली के बिल्कुल सामने है।
सेठ-साहूकारों ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। प्राचीन मंदिर और अधिक आस्था के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां रुद्राभिषेक भी करते हैं। इसके अलावा यहां सैकड़ों लोग प्रतिदिन शिवालय में दर्शनों को आते हैं।
मुख्य बाजार से गौशाला रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित इस मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति भी है। मंदिर का मुख्य द्वार भी काफी आकर्षण का केंद्र है। द्वार के ऊपर भगवान शिव की प्रतिमा और दोनों तरफ संतों की प्रतिमा अनायास की लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। श्रद्धा, विश्वास और आस्था का त्रिवेणी संगम यहां देखने को मिलता है। कल फिर मिलते हैं एक ओर नए शिवालय में….हर हर महादेव