REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान और भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के संयोजन में 13 अगस्त को तिरंगा रैली निकाली जाएगी। आयोजन की जानकारी देते हुए महेंद्र मोदी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान के तहत ये रैली निकाली जा रही है।
रैली 13 अगस्त को सुबह 10 बजे परमहंस पं. गणेश नारायण समाधि स्थल से रवाना होगी और देवरोड़ होते हुए पिलानी तक निकाली जाएगी। रैली में भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।