REPORT TIMES
चिड़ावा बागर स्थित सेंट विवेकानन्द पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में राखी बनाओ और थाली सजाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन शालिनी गुप्ता मीनाक्षी जांगिड़ एवं उमा मोदी के संयोजन में हुआ । राखी बनाओ प्रतियोगिता में सानवी त्यागी ने प्रथम, तरन्नुम शेख ने द्वितीय, और जैस्मिन कुमावत एवं लवी डांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जबकि थाली सजाओ प्रातियोगिता में मीनाक्षी शर्मा प्रथम, खुशी ककरानिया ने द्वितीय, और प्रियांशी रणवा और चारू मोदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यपिका लता गुप्ता ने भाई बहिन के त्योहार रक्षा बंधन का महत्व बताते हुए बताया कि हमारे त्योहार हमें हमारी संस्कृति एवं रीति रिवाज़ों से जोड़े रखते हैं और उच्च कोटि का जीवन जीने की प्रेरणा देतें है।

Advertisement