REPORT TIMES
चिड़ावा। झुंझुनूं जिले के लाडले उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनखड़ के यशस्वी व सफल कार्यकाल की कामना को लेकर दिनांक 11अगस्त को शाम पांच बजे परमहंस पीठ सनातन आश्रम पोद्दार पार्क में परमहंस बावलिया बाबा की विशेष पूजा का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम संयोजक गोपाल महमिया व तेज प्रकाश सोनी ने बताया की बाबा के कृपा शिष्य प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में उक्त आयोजन सम्पन्न होगा। पूजा के पश्चात बावलिया बाबा का मनोकामना पूर्ण चरितामृत पाठ भी किया जाएगा।

Advertisement